Friday, May 3, 2024
Hometrendingयूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाने के लिए मास्‍टर प्‍लान की...

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाने के लिए मास्‍टर प्‍लान की तैयारी, शनिवार को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com यूक्रेन पर दूसरे दिन भी रूसी हमलों का दौर जारी है। इसके चलते अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। कुछ नागरिक देश को बचाने के लिए सेना में जाकर हथियार उठा रहे हैं, तो कुछ देश छोड़ रहे हैं। वहीं, कुछ ने बंकरों में शरण ले रखी है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि वर्तमान में यूक्रेन में करीब 16 हजार से अधिक भारतीय फंसे हैं, जिनमें बड़ी संख्या मेडिकल स्टूडेंट्स की है। इनमें राजस्थान के भी सैकड़ों छात्र भी शामिल हैं। इस बीच, बड़ी खबर यह है कि अब भारत सरकार इन सभी भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है। युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया शनिवार को दो विमान भेजेगी।

माना जा रहा है कि भारतीय नागरिकों को बुखारेस्ट के रास्ते एयरलिफ्ट किया जाएगा। क्योंकि, युद्ध के कारण यूक्रेन के सभी हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल, भारत अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्गों को चिह्नित कर रहा है। सड़क मार्ग की बात करें तो पोलैंड से कीव करीब नौ घंटे और रोमानिया से करीब 12 घंटे की दूरी पर है। इसी के साथ विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में भारतीयों को सहायता और सूचना प्रदान करने के लिए एक समर्पित 24 फॉर 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यूक्रेन, हंगरी और पोलैंड में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में नागरिकों के लिए कई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर बंकर्स को कैसे खोजें। दूतावास ने लोगों से कहा है कि अगर वे राजधानी कीव जा रहे हैं तो वहां से हट जाएं और उन शहरों में लौट जाएं जहां वे रहते हैं।

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज

विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….

बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular