Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में 'बटन मसाला' तकनीक के प्रशिक्षण के लिए एक बड़े वर्कशॉप...

बीकानेर में ‘बटन मसाला’ तकनीक के प्रशिक्षण के लिए एक बड़े वर्कशॉप की तैयारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) आई. एन. आई. एफ. डी. गुरुकुल बीकानेर के छात्रों का दल जोधपुर में 13 अप्रैल को आयोजित हुए वर्कशॉप में विशेष प्रशिक्षण लेकर लौट आया है।

संस्थान की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि 13 अप्रैल को जोधपुर में प्रख्यात फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा के विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए आई. एन. आई. एफ. डी. गुरुकुल बीकानेर के छात्रों का दल संस्थान की व्याख्याता सुरभि राठौर के नेतृत्व में जोधपुर गया। इसमें सुशीला, लक्ष्मी, वन्दना आदि छात्राएंं शामिल थी। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को फैशन क्षेत्र कीबटन मसाला’ तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस तकनीक से ड्रेस बनाने में सुईंधागे का प्रयोग नहीं किया जाता है।

निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि हम शीघ्र ही बीकानेर मेंबटन मसालातकनीक के प्रशिक्षण के लिए एक बड़ा वर्कशॉप आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें बीकानेर स्थित सभी संस्थानों के फैशन डिजाइनिंग के छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा।

आपको बता दें कि वर्कशॉप में आईनिफ्ड गुरुकुल बीकानेर की निदेशक रेशु माथुर एवं व्याख्याता सुरभि राठौर को संस्थान द्वारा की गई उल्लेखनीय प्रगति एवं नवाचारों के लिए विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। 

अब्दुल्ला-मुफ्ती-कांग्रेस को चेताते हुए पीएम बोले- मोदी न बिकता है, न डरता है, न झुकता है…

भाजपा के नेता का कार में शव बरामद, हत्या की आशंका…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular