बीकानेर abhayindia.com अखिल भारतीय पुष्करणा युवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन 28 अप्रैल को होने जा रहा है इसमें राष्ट्रीय संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारियों का चुनाव द्वारा नियुक्ति होगी। इस अवसर पर सूरदासाणी बगेची मे सुबह 10 से 12 बजे तक भैरवनाथ का पूजन व महाआरती का आयोजन होगा। 12 से 2 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारणी का गठन होगा।
संघ से जुडे श्याम सुंदर पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ व सम्मानीय लाल बाबा, राजेश चूरा, मक्खन व्यास, रणजीत जोशी, अविनाश जोशी, मोहनलाल किराडू, चुनाव प्रभारी शंकर पुरोहित बीकानेर व अजय बोहरा जोधपुर से उपस्थित होंगे। संस्था के गठन के अवसर पर संस्था शिक्षा व रोजगार सहित अनेक उद्देश्यों पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर बीकानेर सहित अनेक शहरो से पुष्करणा समाज के समाजसेवी आ रहे हैं।
मोदी के आने से पहले इसलिए किया गया भूमि पूजन, देखें वीडियो….