जयपुर/बीकानेर abhayindia.com राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के नागौर, शेखावाटी के कई इलाकों में रविवार को प्री-मानसून की बारिश हुई। जयपुर में आधे घंटे जमकर बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। नागौर के परबतसर में आधे घंटे की बारिश से एकबारगी गर्मी काफूर हो गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर सहित राज्य में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बाराँ, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुँझनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, सीकर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, तथा बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरु, जालोर, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, पाली और श्रीगंगानगर में अगले गुरुवार तक धूलभरी आँधी आने व बदल गरजने की चेतावनी जारी की है।
मंगलवार तक के लिए इन शहरों में चेतावनी
बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली में यह चेतावनी मंगलवार तक के लिए जारी की गई है।
यहां बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी
बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी है।
प्रशासनिक अमले के साथ डॉ. कल्ला ने लिया जनसमस्याओं का जायजा, दिए ये निर्देश….
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 : जानिये, भारतीय टीम का कार्यक्रम…