बीकानेर Abhayindia.com सन्तान को श्रीकृष्ण बनाकर उसे सही और गलत का भेद सिखाया जाए वरना पिता की अति महत्वाकांक्षा उसे दुर्योधन भी बना सकती है। ये विचार मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा ने आरएसवी स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं के टॉपर्स के अभिनन्दन समारोह और पेरेंट्स इंटरेक्शन प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। डॉ. बिस्सा ने मैनेजमेंट गेम के माध्यम से समझाया कि बाहरी चमक दमक के स्थान पर आंतरिक जीवन मूल्यों को ग्रहण करने पर बल दिया जाना चाहिये। बिस्सा ने विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट, गोल सेटिंग और स्विस चीज़ टेक्निक की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आरएसवी समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने कहा कि सेकंड आने पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन यदि फर्स्ट आये तो उस स्थिति को बनाए रखने के लिए और भी ज़्यादा श्रम करना पडेगा। स्वामी ने पेरेंट्स को बताया कि सिर्फ हैड ओरिएंटेड शिक्षा दिए जाने के कारण मानुष राक्षसों का जन्म होता है इसलिए पेरेंट्स और टीचर्स को मिलकर मूल्य आधारित शिक्षा देनी चाहिये। स्वामी ने आरएसवी द्वारा संचालित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स लैब, साइंस टिंकरिंग लैब और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विषय में प्रेजेंटेशन भी दिया। आरएन आरएसवी के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव ने इंटरेक्टिव स्मार्ट पैनल्स, लर्निंग मेथडोलोजी और टीचर्स ट्रेनिंग के मुद्दों से अभिभावकों को अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन कॉमर्स व्याख्याता डॉ. पुनीत चोपड़ा ने किया।
विद्यालय के कुल 247 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 100% विद्यार्थी सफल रहे। विज्ञान वर्ग में 8 विद्यार्थी वाणिज्य वर्ग में 9 विद्यार्थी तथा कला वर्ग में 4 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। विज्ञान वर्ग में 26 विद्यार्थी वाणिज्य वर्ग में 28 विद्यार्थी तथा कला वर्ग में 17 विद्यार्थियों मैं 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विज्ञान वर्ग में 70 विद्यार्थियों ने वाणिज्य वर्ग में 66 विद्यार्थियों ने तथा कला वर्ग में 61 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में फर्स्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। हिस्ट्री में मानसी भाटी, विजय भैया, मेघा मार्कर, दिव्यांश मोदी ने बिजनेस स्टडी में हर्ष लोकवाणी, नेहा अग्रवाल, चिरंजीव सोनी, रोहन बलाना, लक्ष्य कोठारी, हस्ती हनुमान सुथार, वेदांत दमानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नेहा अग्रवाल, मनीष चौधरी, करण जाखड़ ने इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस में केशव कश्यप, आयुष रस्तोगी, आकांक्षा कुमारी, नव्या, प्रांजल गुप्ता ने सीएमए मनीष चौधरी ने 100% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में हर्ष लोकवाणी ने 98% अंक, विज्ञान वर्ग में केशव कश्यप ने 96% अंक तथा कला वर्ग में विजय भैया ने 95% अंक प्राप्त किए। विद्यालय की मानसी भाटी, गर्विता धामू, मेघा माकड़, नेहा अग्रवाल, चिरंजीव सोनी, मिलन गुलगुलिया, लक्ष्य कोठारी, पुलकित डेंबला, हस्ती हनुमान सुथार, करण जाखड़, आयुष रस्तोगी, वैशाली सोनी, आकांक्षा कुमारी, नव्या, प्रांजल गुप्ता तथा महक भाटी ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि ने सभी सफल विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजस्थान : सदस्य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत
राजस्थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…
वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ें
दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…
बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्पॉन्स टीम गठित