







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में दो साल पहले आए सियासी संकट को लेकर अब बयानबाजी और तेज हो गई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल के बयानों के बाद अब कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पायलट ने सियासी जहर पीया है और जहर पीने वाले का सावन में अभिषेक होगा।
इधर, इस समूचे घटनाक्रम के बीच सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। इसे लेकर भी चर्चा का बाजार गरम हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसी क्रम में विराटनगर से पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने इशारों में सीएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- जमीन पर बैठा हुआ आदमी कभी नहीं गिरता, फ़िक्र उनको है, जो हवा में है। इसे गहलोत के बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।



