बीकानेर Abhayindia.com राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आज खेल दिवस पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. देवाराम गोदारा विभागाध्यक्ष इलैक्ट्रॉनिक्स राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी छात्रों को खेल दिवस पर बधाई दी! इस अवसर पर प्रभात फेरी को प्राचार्य बाबूलाल के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्राचार्य बाबूलाल ने छात्र-छात्राओं को मेजर ध्यान चन्द जी के आदर्श जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी एवं नियमित खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी अधिकारी खेलकूद डॉ. शंकर लाल प्रजापत ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जी ने भारत को ऑलपिक खेलों में 3 स्वर्ण पदक हॉकी में दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत के ऐसे महान खिलाड़ी को भारतरत्न से नवाजा जाना चाहिए। खेल दिवस पर महाविद्यालय में आज 2 किलोमीटर प्रभात फेरी के साथ-साथ वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र विजेता रहे। प्रभात फेरी एवं खेल कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्रों एवं स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सलीम बेग भी उपस्थित रहे।