Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingबीकानेर में बिजली चोरों की शामत, 112 चोरी के मामले पकड़े

बीकानेर में बिजली चोरों की शामत, 112 चोरी के मामले पकड़े

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए पिछले महीने शुरू हुए बीकेईएसएल के सतर्कता अभियान के तहत अब तक बिजली चोरी के 112 मामले पकड़े गए है।

बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर में कई इलाकों में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आने पर कम्पनी ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत 18 मई से 10 जून तक 30 क्षेत्रों में 112 चोरी के मामले पकडे जा चुके हैं।

बीकानेर में कोरोना को हराकर अपने घर पहुंचे सुनारों की गुवाड़ के…, देखें वीडियो…

इन मामलों में करीब 17 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी न केवल सामाजिक बुराई है बल्कि विद्युत अधिनियम के तहत अपराध भी है। कुछ लोगों द्वारा बिजली चोरी करने का खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को भुगतना पडता है। यही नहीं शहर में बिजली के उतार चढाव का मुख्य कारण भी बिजली चोरी ही है।

राजस्थान : हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार,लखावत ने कहा ….

इस झील का पानी हुआ गुलाबी, वैज्ञानिक भी हैरान…

बीकानेर में 2 और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने

राजस्‍थान में कोरोना : आज मिले 51 नए मरीज, पांच मौतें, जयपुर में सबसे ज्‍यादा…

भट्टाचार्य ने बताया कि सतर्कता दलों ने सोनारों की बगीची, राजीव नगर, नायको का मौहल्ला, रानीसर बास, करमीसर, नत्थुसर गेट, भुटो का बास, भगवानपुरा बस्ती, नीम गेट के पास, चौधरी कॉलोनी, गुर्जरों का मौहल्ला, गरसीसाई, चौखुटी बीकानेर, बीस्सों का चौक, हरिजन सुनारों की बगीची, सुनारो की बगीची, पठानों का मौहल्ला, भुट्टो का बास, मेहरो का बास, सर्वोदय बस्ती, गुर्जरों का मौहल्ला, नत्थुसर बास, उदयसर, मणि कॉलोनी, रिदमसर पुरोहितान, उदयरामसर, छोटा रानीसर बास, ओदो का बास, मुक्ता प्रसाद नगर व सागर गांव में अचानक छापे डालकर चोरी के मामले पकडे गए। इनमें अधिकांश मामले बिजली के तारों पर आंकडी डालने, मीटर से छेडछाड व सर्विस केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी के हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular