बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार दोपहर को बीकानेर के श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने मुहूर्त देखकर अपना नामांकन दाखिल किया। इधर, बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से पार्षद आदर्श शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिला किया।
कोलायत उपखंड कार्यालय में नामांकन दाखिले से पहले पूनम कंवर ने श्रीकपिल मुनि मंदिर में धोक लगाकर पुजारी से आर्शिवाद भी लिया। पूनम कंवर के नामांकन दाखिले के समय उनके ससुर पूर्व मंत्री देवीसिह भाटी के अलावा युवा भाजपा नेता अंशुमान सिंह, नगर विकास न्यास चैयरमेन महावीर रांका, वरिष्ठ भाजपा नेता हुकुमाराम विश्रेाई, नोखा के भाजपा नेता बिहारी लाल विश्रोई, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधा सियाग समेत श्रीकोलायत भाजपा मंडल के पदाधिकारी भी शामिल थे। विधिवत रूप से नामांकन दाखिल करने बाद पूनम कंवर ने उपखंड कार्यालय में मौजूद बड़े–बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और फिर अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार के लिये निकल गई।
बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से बुधवार को पार्षद आदर्श शर्मा ने उत्साही अंदाज में नामांकन दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिले के लिये पहुंचे आर्दश शर्मा के साथ कई कांगे्रसी चेहरे भी नजर आये। पूर्व में भाजपा पार्षद रहे चुके आदर्श शर्मा फिलहाल निर्दलीय पार्षद है। नामांकन दाखिल के बाद आदर्श शर्मा ने मीडिया को बताया कि वे कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को लेकर चुनावी मैदान में उतरे है। जानकारी में रहे कि बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से अब तक दो प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है। इनमें आम आदमी पार्टी प्रत्याशी एडवोकेट हनुमान चौधरी सोमवार को ही अपना नामाकंन दाखिल कर प्रचार की मुहिम में जुट चुके है।
भाटी और बिश्नोई में दूर हुई दूरियां, सियासी हलके में मचा हड़कंप