Monday, April 7, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में गर्माई सियासत, फोन कॉल के बाद अचानक दिल्‍ली रवाना हुए...

राजस्‍थान में गर्माई सियासत, फोन कॉल के बाद अचानक दिल्‍ली रवाना हुए पायलट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com  राजस्‍थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच रही है। इसी बीच, आज दिल्ली से आए एक फोन कॉल ने सियासी सरगर्मी को और हवा दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन कॉल के बाद उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राज्‍यसभा चुनाव को लेकर चल रही उथल-पुथल के बीच पायलट के इस दौर को लेकर चर्चा का बाजार काफी गरम हो गया है।

आपको बता दें कि राज्‍यसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह सतर्क है। पार्टी ने अपने विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों को जयपुर के सात सितारा होटल में ठहरा रखा है। इनको साधे रखने की कमान खुद मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत संभाल रहे हैं। वे न केवल विधायकों के साथ रूक रहे हैं, बल्कि उनसे नियमित संवाद भी स्‍थापित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 19 जून को राज्‍य सभा चुनाव की वोटिंग होने तक सभी विधायक स्वैच्छिक बाड़ेबंदी में ही रहेंगे।

इस बीच, आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट, राज्यसभा चुनाव के कांग्रेस के पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और राज्यसभा प्रत्याशी के. सी. वेणुगोपाल ने जयपुर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा और केन्द्र सरकार पर हमला बोल दिया था। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा चुनाव में समर्थन लेने के लिए विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग में लगी है।

कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular