Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरअगले सप्ताह बीकानेर में परवान चढ़ेगा सियासी पारा, पायलट आएंगे

अगले सप्ताह बीकानेर में परवान चढ़ेगा सियासी पारा, पायलट आएंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। इस भीषण गर्मी के दौर में अब सियासी पारा भी परवान चढऩे लगा है। बीकानेर के लिहाज से देखें तो अगला सप्ताह राजनीतिक गर्मा-गर्मी से भरा रहेगा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और बीकानेर प्रभारी निजामुद्दीन ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत बीकानेर आ रहे हैं। इनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के भी आने की संभावना है। इनके यहां 18 जुलाई को आने का कार्यक्रम तय हो गया है। इसकी अधिकृत घोषणा हालांकि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन कांग्रेस के अंदरखाने में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जरूर तेज हो गई है। संभवत: आज शाम या कल सुबह तक अधिकृत कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी।

पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रभारी निजामुद्दीन 18 जुलाई को ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम तथा नोखा विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। बैठकों का स्थान संभवत: एक-दो दिनों में तय हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष एवं नोखा विधायक रामेश्वर लाल डूडी के पिछले दिनों अस्वस्थ हो जाने के कारण बीकानेर में ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम के अंतर्गत बैठकें नहीं हो पाई थी। डूडी के स्वास्थ्य में हालांकि अब सुधार बताया जा रहा है, लेकिन उनके उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना फिलहाल कम ही नजर आ रही हैं। फिलहाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के दौरे को देखते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेता खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं।

बता दें कि ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने बैठकें की थी, इनमें कई जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में छिटपुट झड़पें भी हुई थी। इसे देखते हुए अब प्रदेश में होने वाली अन्य बैठकों को लेकर पार्टी नेतृत्व काफी गंभीर नजर आ रहा है। बीकानेर में होने वाली बैठकों को लेकर भी स्थानीय नेताओं को विशेष हिदायतें दी गई है। यहां गुटों में बंटे नेता बैठकों के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के फेर में फंस सकते हैं, लिहाजा प्रदेश नेतृत्व ने ऐहतियात के तौर पर पहले ही इन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत बीकानेर शहर और देहात में पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू, पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत, शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, देहात कांग्रेस कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़ सहित अनेक नेताओं ने बूथवार कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से संपर्क साधा था।

टिकट के लिए बीकानेर में कांग्रेस का गुप्त सर्वे, नेताओं में खलबली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular