Sunday, May 5, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में सियासी पारा हाई, पूर्व मंत्री को ईडी ने भेजा बुलावा,...

राजस्‍थान में सियासी पारा हाई, पूर्व मंत्री को ईडी ने भेजा बुलावा, पूछताछ होगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में जल जीवन मिशन से जुड़े करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्टिव मोड पर है। ईडी ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के में जलदाय मंत्री रहे महेश जोशी को समन जारी कर तलब किया है। बताया जा रहा है कि उन्‍हें आज ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने को कहा है। आपको बता दें कि इससे पहले यह समन जोशी के करीबी संजय बड़ाया को भी दिया गया था। ईडी के अफसर उनसे तीन दिन से पूछताछ कर रहे हैं।

आपको यह भी बता दें कि पूर्व मंत्री जोशी और उनके करीबियों के यहां ईडी ने गत 16 जनवरी को छापेमारी की कार्रवाई की थी। तब जयपुर व बांसवाड़ा में जलदाय विभाग के बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के यहां तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि जोशी से उनके मंत्री रहने के दौरान दिए गए टेंडर, ठेकेदारों के जरिए अधिकारियों द्वारा लिए गए कमीशन, वर्कऑर्डर और उनके बैक लेनदेन के बारे में ईडी पूछताछ कर सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular