Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingपुलिस : साइबर अपराध पर कसेगी नकेल, जोधपुर और भरतपुर में खुलेगा...

पुलिस : साइबर अपराध पर कसेगी नकेल, जोधपुर और भरतपुर में खुलेगा साइबर पुलिस थाना

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए जयपुर के बाद अब जोधपुर एवं भरतपुर में भी साइबर पुलिस थाना खुलेगा।

इस संबंध में भेजे गए गृह विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जोधपुर कमिश्नरेट एवं भरतपुर में पहले से ही साइबर क्राइम यूनिट बनी हुई है,

जिसमें एक उप अधीक्षक, दो निरीक्षक एवं तीन उप निरीक्षक सहित 15-15 पद स्वीकृत हैं। साइबर क्राइम यूनिट के इन 15 पदों को सम्मिलित करते हुए जोधपुर एवं भरतपुर में साइबर पुलिस थाना खोलने का प्रस्ताव गृह विभाग द्वारा भेजा गया था।

बीकानेर में एसीबी ने निजी कॉलेज के प्राचार्य व लिपिक को रिश्‍वत लेते पकड़ा, देखें वीडियो…
Attachments area
Preview YouTube video बीकानेर में एसीबी ने निजी कॉलेज के प्राचार्य व लिपिक को रिश्‍वत लेते पकड़ा

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान क्रीड़ा पदक विजेता 83 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।

इनके लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के लिए चयन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें विभाग आवंटन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, इन क्रीड़ा पदक विजेताओं को विभाग आवंटन में सामान्य प्रक्रिया नहीं अपनाते हुए राजस्थान आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोट्र्स मैडल विनर रूल्स-2017 के तहत जिलों की प्राथमिकता एवं विभागों में उपलब्ध कुल रिक्तियों को आधार मानते हुए आनुपातिक रूप से विभागों का आवंटन किया गया है।

मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से क्रीड़ा पदक विजेताओं को उनके की ओर से दी गई वरीयता के अनुरूप इच्छित स्थानों पर पदस्थापन मिल सकेगा, जिससे उन्हें अपनी खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने में आसानी होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular