Thursday, January 16, 2025
Hometrendingओम पाणेचा की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में पुलिस

ओम पाणेचा की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर abhayindia.com संभाग के कुख्यात नकली घी माफिया ओम पाणेचा के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने के लिये पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर ली है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार ओम पाणेचा के  खिलाफ नोखाबीछवालनाल और रतनगढ समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज है। नोखा में नकली घी फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद रहा ओम पाणेचा जेल से फरार भी हो गया था। जेल से फरारी के बाद सुर्खियों मे आने के बाद पुलिस ने इस पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी थी।

पुलिस को यह भी पर खबर मिली थी कि ओम पाणेचा हवाला के कारोबार में भी लिप्त हैलेकिन पुख्ता साक्ष्य सबूत नहीं होने के कारण पुलिस ने इस पर हाथ नहीं डाला। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नकली घी के मामलों में पकड़े जाने पर जेल से छूटने के साथ ही बार-बार इसी धंधे को अपनाता है। पुलिस ने अब इसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की है।

जानकारी में रहे कि बीते माह 26 मई को ओम पाणेचा की बीकानेर स्थित फैक्ट्री से नकली घी बरामद करने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने बीते सप्ताह गुरुवार को नोखा के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री पर कार्रवाई की। रीको में ओम पाणेचा की श्रीनाथ डेयरी के नाम से फैक्ट्री चल रही है। वहां पर सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र चौधरीतहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा व स्थानीय पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान फैक्ट्री के दूसरे भवन में घी पैकिंग का मेटेरियल बड़ी मात्रा में मिला। इसी भवन के एक गुप्त कमरे में विभिन्न ब्रांड्स का 600 टिन घी भरा हुआ था। प्रशासन ने उसे संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया। तीन साल पहले प्रशिक्षु आईपीएस पूजा यादव ने कार्रवाई की थी। उन्होंने पाणेचा की फैक्ट्री पर दबश देकर नकली घी व पॉम आयल बरामद कर उसे गिरफ्तार किया था। पाणेचा को जले भेजा तो वहां से फरार भी हो गया। उसके बाद उसने सरेंडर किया। कुछ समय बाद जमानत पर छूटा तो फिर नकली घी बनाकर बेचने लगा। पाणेचा पर बीकानेर संभाग के विभिन्न थानों में नकली घी के कई मामले दर्ज हैं।

बीकानेर के इस प्‍लेयर ने टोक्यो पैराओलम्पिक के लिए भारत को दिलवाया कोटा

बिजली कंपनी में इसलिए मचा हंगामा, कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल और….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular