




बीकानेर Abhayindia.com पश्चिम बंगाल की 10वीं माहार बटालियन के लांस नायक काजी सलीम का खोया हुआ पर्स कोटगेट थाना पुलिस की तत्परता से वापस मिल गया। पुलिस ने उसे लांस नायक को लौटा दिया। पर्स में एक लाख रुपए की सोने की चेन व अन्य जरूरी कागजात थे।
घटनाक्रम के अनुसार, लांस नायक सलीम बीकानेर अवकाश पर आए थे तथा अपने निवास पं. बंगाल के लिए निकले थे। इस दरम्यान रास्ते में ही उनका पर्स जिसमें सोने की चैन एवं आवश्यक दस्तावेज थे जो कहीं गिर गए। जिसकी सूचना थाना कोटगेट पर देने पर थानाधिकारी कोटगेट गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक ने फौजी के पर्स को ढूंढने के लिए एचएम प्रशासन सुनील कुमार यादव एवं डॉल्फिन में तैनात कांस्टेबल श्रीराम को लगाया। जिन्होंने तत्परता से कार्य करते हुए लांस नायक काजी सलीम द्वारा तय किए गए रास्ते के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए तो रोड पर गिरे पर्स को एक व्यक्ति को उठाते हुए देखा एवं उसकी पहचान धनराज खत्री निवासी चौपड़ा स्कूल के पास गंगाशहर के रूप में हुई उससे तुरन्त सम्पर्क करने पर उसने पर्स रोड पर पड़ा मिलना बताया तथा तुरंत थाना कोटगेट पर लाकर पेश किया। जिसे बाद में लांस नायक काजी सलीम को लौटाया गया। पर्स में 1 लाख मूल्य की सोने की चेन एवं अपने दस्तावेज मिलने पर लांस नायक काजी सलीम ने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। पर्स ढूंढने में डॉल्फिन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल श्रीराम की विशेष भूमिका रही। पर्स एवं सोने की चेन कांस्टेबल श्रीराम के हाथों ही लांस नायक काजी सलीम को लौटाई गई।





