Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरकलक्ट्री परिसर में पुलिस और कांग्रेस नेताओं में तनातनी

कलक्ट्री परिसर में पुलिस और कांग्रेस नेताओं में तनातनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राफेल डील मामले को लेकर प्रदेशव्यापी आव्हान पर सोमवार को यहां कलक्ट्री में प्रदर्शन के लिए पहुंचे कांग्रेस नेताओं और पुलिस की तनातनी हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के बाद जब कलक्टर को ज्ञापन के लिये कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में भीड़ होने के कारण पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर उन्हें रोकना चाहा तो मौके पर तनातनी हो गई।

पुलिस के इस रवैये से आहत कांग्रेस नेताओं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद सीआई सदर ऋषिराज सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेताओं की भीड़ कलक्टर को ज्ञापन देने के लिये जाना चाहती थी, जबकि पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल के रूप में सात-आठ जनों को शामिल होने के निर्देश दे रखे थे। लेकिन शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत समेत दर्जनभर से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रतिनिधि मंडल में शामिल हो गए और कलक्टरी में जाने लगे पुलिस ने उन्हे बेरिकेट्स के पास रोका था वह भड़कने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ उलझने लगे। मौके पर तनातनी हो जाने की सूचना मिलने के बाद एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा और एएसपी ग्रामीण लालचंद कयाल भी अपने कक्ष से बाहर आ गए। पुलिस ने ऐहतियात के तौर अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर बुला लिया। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता कलक्ट्री के बाहर ही धरना देकर बैठ गए।

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular