Sunday, May 5, 2024
Hometrendingपेट्रोल-डीजल की महंगाई को लेकर पीएम मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से कही ये...

पेट्रोल-डीजल की महंगाई को लेकर पीएम मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से कही ये बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com कोरोना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में पेट्रोलडीजल पर भी चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी ने पेट्रोलडीजल की महंगाई के लिए विपक्षी राज्य सरकारों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पिछले साल नवंबर में जब केंद्र सरकार ने पेट्रोलडीजल पर एक्साइज में कटौती की थी, तब राज्यों से भी वैट में कटौती की बात कही गई थी. लेकिन कई राज्यों ने केंद्र की बात नहीं मानी। वो इस विकट स्थिति में भी पेट्रोलडीजल के जरिए कमाई में लगे रहे। पीएम मोदी ने राज्यों से आग्रह किया कि इस वैश्विक चुनौती की घड़ी में केंद्र और राज्यों को मिलकर चलने की जरूरत है।

बैठक में पीएम ने पेट्रोलडीजल की बढ़ती कीमत के लिए रूसयूक्रेन में जारी युद्ध को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि युद्ध के कारण सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। पीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात और कर्नाटक ने वैट घटाया तो वहां दूसरे राज्यों की तुलना में पेट्रोलडीजल की कीमत कम है। गुजरात ने टैक्स कम नहीं किया तो उसे साढ़े तीन हजार करोड़ के राजस्व का लाभ होता लेकिन कुछ राज्यों ने वैट में कमी नहीं करके इस दौरान तीन हजार से साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई की।

बैठक में मोदी ने अलगअलग शहरों की पेट्रोलडीजल की कीमत भी बताई। उन्होंने कहा कि चेन्नई में पेट्रोल करीब 111 रुपए, जयपुर में 118 से ज्यादा, हैदराबाद में 119 से ज्यादा, कोलकाता में 115 से ज्यादा, मुंबई में 120 से ज्यादा है। वहीं मुंबई के बगल में स्थित दीव दमन में 102 रुपए, लखनऊ में 105, जम्मू में 106 रुपए प्रति लीटर है। गोवाहाटी में 105 तो गुड़गांव में 105 रुपए प्रति लीटर है। उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के देहरादून में भी 103 रुपए प्रति लीटर बिक्री हो रही है।

बैठक में पीएम ने विपक्षी राज्य सरकारों से वैट कम करने का अनुरोध किया। उन्होंने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और झारखंड का नाम लेते हुए वहां की सरकार से वैट कम करने की अपील की। मोदी ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि देशहित में पिछले नवंबर में जो करना था उसमें अब 6 महीने की देरी हो गई है। वैट कम करके जनता को इसका लाभ दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular