Tuesday, November 18, 2025
Homeबीकानेरपिस्तौल की नोक पर डेढ़ लाख रुपए की लूट

पिस्तौल की नोक पर डेढ़ लाख रुपए की लूट

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में पिस्तौल की नोक पर डेढ़ लाख रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गांव सादेरा निवासी इन्द्राज (26) पुत्र गोपीराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि देवीलाल जाट निवासी खिेयेरा, चुन्नीलाल जाट निवासी महराणा तथा एक अन्य व्यक्ति उसकी कार को सादेरा से करीब आधा किलोमिटर पहले रोक कर पिस्तौल की नोक पर पहले मारपीट की तथा बाद में 1,54,000 रुपए छीन कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 382 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई माटाराम को सौंपी है।

फर्जी एकाउंट बनाकर की अश्लील टिप्पणियांं

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक महिला की आईडी बनाकर उस पर अश्लील टिप्पणियां करने के आरोप में पांचू थाना पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार गांव काहिरा पीएस पांचू निवासी गुड्डी जाट की रिपोर्ट पर पप्पुराम, राजूराम जाट निवासी काहिरा, रामचन्द्र जाट निवासी माडपुरा पीएस खींवसर जिला नागौर, चम्पालाल जाट निवासी कड़ेली नोखा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 354डी व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिवादिया ने आरोप लगाया है कि उक्त अभियुक्तों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया से लेकर फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लील टिप्पणियां की। मामले की जांच नोखा थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमा शर्मा कर रहे हैं।

एजेंट बनकर लाखों ठगे, फर्जी कागजातों से पाई नौकरी

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!