Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरमेले में खेल रहे थे जुआ, आईजी के निर्देश पर 16 नामी...

मेले में खेल रहे थे जुआ, आईजी के निर्देश पर 16 नामी जुआरी पकड़े

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले में चल रहे जुएबाजी के बड़े ठिकाने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद रैंज पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन के निर्देश पर लूणकरणसर और महाजन पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात दो बजे दबिश देकर मौके पर तंबू में चल रहे जुएबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके पर सोलह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पौने पांच लाख रूपये नगदी बरामद की।
रैंज महानिरीक्षक दिनेश एमएन को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि गोगामेड़ी मेला स्थल में जुएबाजी का बड़ा ठिकाना चल रहा है, जहां संभाग के नामी जुआरियों की जाजम लगती है। सूचना पुख्ता रूप से तस्दीक कराने के बाद रैंज महानिरीक्षक ने देर रात लूनकरणसर थाना प्रभारी अशोक विश्रोई के नेतृत्व में लूणकरणसर और महाजन पुलिस की संयुक्त टीम को कार्यवाही के लिये भेजा और गोगामेड़ी थाना पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगने दी। संयुक्त टीम ने मेला स्थल में जुआरियों के तंबू को घेरेबंदी लेकर धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान जुएबाजी के ठिकाने का संचालक बलबीर सहारण मौके से भागने में कामयाब हो गया लेकिन नामी जुआरी पुलिस के हत्थे चढ गये। इनमें कृष्ण कुमार, अमर सिंह, तेजराम, लक्ष्मणराम, शिवकुमार, पवन कुमार, अजय सिंह, आशीष कुमार, संतलाल, चेतनराम, राकेश कुमार, ओमप्रकाश और मुकेश जाट भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से ४.७६ लाख रूपये नगदी एवं ताश की गड्डियां बरामद की है। पकड़े गये जुआरियों में भाजपा-कांग्रेस के कई स्थानीय नेता और गोगामेड़ी के बड़े कारोबारी भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ १३ आरपीजीओं एक्ट के तहत कार्यवाही करने के उन्हे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया। जानकारी में रहे कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की हरियाणा से सटी नौहर तहसील में स्थित प्रसिद्घ तीर्थ-स्थल गोगामेड़ी के मेले में हर साल देशभर से लाखों श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ता है और श्रावण शुक्ल पूर्णिमा से लेकर भाद्रपद की पूर्णिमा तक पूरे एक माह मेला चलता है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular