Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर में हुआ प्लास्टिक मुक्त अभियान का आगाज

बीकानेर में हुआ प्लास्टिक मुक्त अभियान का आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी व राजीव यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड 71 में प्लास्टिक मुक्त वार्ड बनाने का अभियान शनिवार को प्रारंभ हुआ। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया और कपड़े के थैले नि:शुल्क वितरित किए गए।

प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू ने बताया की जागरूकता अभियान की शुरुआत पाबूबारी से की। अभियान का नेतृत्व वार्ड पार्षद प्रफुल्‍ल हटीला और पार्षद शिव शंकर बिस्सा ने किया। इस मौके पर किराडू नें प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी गई तथा प्रत्येक घर में कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कपड़े के दो-दो थैले नि:शुल्क वितरित किए गए।

कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी की उमा सुथार ने बताया कि 2 अप्रैल को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रत्येक जोड़ों को 111 गज का एक आवासीय भूखंड निशुल्क दिया जाएगा। सरकार द्वारा सामूहिक विवाह के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि भी संस्था द्वारा दिलाई जाएगी। पार्षद हटीला ने बताया कि अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा मोहल्ले की सफाई भी की गई। स्थानीय नागरिकों ने वार्ड के खुले नाले को कवर करवाने की मांग की।

कार्यक्रम में अर्चना सुथार, शबनम बानो, सुनील हाटीला, मोमराज हाटीला, अतुल कुलदीप, देवेंद्र, रवि, रोहित, गणेश देवड़ा, सुनील, जाकिर, इस्‍माइल खिलजी, भंवर सुथार, नवीन आचार्य, रघुवीर गर्ग, अशोक कछावा, भीम राज सेवग, नारायण भाटी, मनोज किराडू, रामचंद्र ओझा, नवीन बिश्नोई, राजू पारीक, देवानन्द चांवरिया, राजेश व्यास सहित सभी नें कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

आज से चारों प्रहर इसलिए कड़ी सुरक्षा में रहेगा बीकानेर, बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular