बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा सुनील दत्त व्यास को अंग्रेजी में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। व्यास ने अपना शोध ‘ष्रिफ्लेक्शंस ऑन कल्चरल इन्हेरिटंस एंड ट्रेडिशंस इन द वक्र्स आव एलिस एल्बीनिया एंड शशि थरूर’ विषय पर राजकीय डूँगर महाविद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. सोनू शिवा के निर्देशन में पूरा किया।
- Advertisment -