







बीकानेर abhayindia.com यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने सात स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार किया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार ट्रेन संख्या 09608/09607, मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 से 22 फरवरी तक मदार से (04 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) एवं कोलकाता से 04 से 25 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार को) विस्तार किया जा रहा इसी तरह ट्रेन संख्या 02980/02979, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में जयपुर से 01 से 26 फरवरी तक (12 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 02 से 27 फरवरी तक (12 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को) विस्तार किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 02475/02476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में हिसार से 03 से 24 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार को)े एवं कोयम्बटूर से 06 से 27 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 09713/09714, जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में जयपुर से 06 से 27 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं सिकन्दराबाद से 08 फरवरी से 01 मार्च तक(04 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 02978/02977, अजमेर-एर्नाकुलम-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में अजमेर से 05 से 26 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार को) एवं एर्नाकुलम से 07 से 28 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक रविवार को) विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 02970/02969, जयपुर-कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 02 से 23 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार को) एवं कोयम्बटूर से 05 से 26 फरवरी तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार को) विस्तार किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 02968/02967, जयपुर-चैन्नई सेट्रल-जयपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में जयपुर से 05 से 28 फरवरी तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को) एवं चैन्नई सेट्रल से 07 फरवरी से 02 मार्च तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक रविवार व मंगलवार को) विस्तार किया जा रहा है।



