







बीकानेर Abhayindia.com शहर में कोरोना कहर बरपा रहा है। रोजाना मरीजों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर रहा है। शहर में इसकी चेन तोड़ने के लिए माकूल कदम उठाए जाने की दरकार है।
इसके लिए शहर के जागरुक नागरिक एवं औद्योगिक वाद एवं शिकायत निवरण तंत्र के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने अतिरिक्त जिला कलक्टर एएच गौरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्ती दिखानी होगी।
बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही सामाजिक दूरी की पालना भी करानी होगी। अग्रवाल ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इसके लिए माकूल बंदोबस्त किए जाए।



