










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुष्करणा स्टेडियम के पास स्थित स्वामी मोहल्ला में शनिवार सुबह नजर आए एक जानवर को देख कर लोग दहशत में आ गए हैं। इसे जंगली जानवर बताकर लोग उसके पास जाने से भी कतरा रहे हैं। कहीं ये घर में न घुस जाए इसलिए लोगों ने अपने घरों के दरवाजे भी बंद कर दिए है।
क्षेत्र के निवासी एवं साफा स्पेशलिस्ट कृष्ण कुमार पुरोहित ने बताया किया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे क्षेत्र के लोगों को यह गली में सड़क किनारे नजर आया। कांटों से सजे यह जानवर देखने में ही खतरनाक नजर आ रहा है। इस पकडऩे के लिए निवासियो ने वन विभाग कार्यालय फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य को इसकी सूचना दी। आचार्य ने वन विभाग के अधिकारी रामनिवास कुमावत को इसकी सूचना कर दी। उक्त अधिकारी से अभय इंडिया ने भी बात की तो उन्होंने बताया कि वे फिलहाल कोलायत में हैं, लेकिन विभाग के कर्मचारी को जल्द ही मौके पर भेज देंगे। अभय इंडिया ने वन विभाग के कंट्रोल रुम 0151-2527901 पर बात की तो बताया गया कि हम जल्द ही टीम को मौके पर भेज रहे हैं।





