Saturday, March 15, 2025
Hometrendingपेंशनर्स ने उठाया बीड़ा : शत-प्रतिशत मतदान करेंगे और करवाएंगे भी

पेंशनर्स ने उठाया बीड़ा : शत-प्रतिशत मतदान करेंगे और करवाएंगे भी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोक सभा चुनाव-2024 स्वीप कार्यक्रम के तहत आज उपखंड कार्यालय परिसर में उपकोषाधिकारी नोखा व पेंशन समाज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19 अप्रेल को होने वाले मतदान में अधिकाधिक मतदान करने व करवाने की प्रेरणा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने सभी पेंशनर्स को संबोधित करते हुए मतदान प्रतिशत बढाने की अपील की। साथ ही उन्‍होंने बताया कि आप बुजुर्ग है व आपकी बात परिवार व समाज में कोई टाल नहीं सकता इसलिए आप सभी को मतदान करने बाबत आदेशित करें व इस बाबत कोई सुझाव हो तो दें।

तहसीलदार चन्द्रशेखर टॉक ने सभी पेंशनर्स से अनुरोध किया कि नोखा में महिला मतदान का प्रतिशत पूर्व में कम रहा है इसलिए आप सभी महिलाओं को भी प्रेरित कर उनका प्रतिशत बढाने में पूर्ण भूमिका निभावें व लोकतंत्र को मजबूत बनावें।

पेंशन समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी ने सभी पेंशनर्स से अपील की कि आप स्वयं तो मतदान करें पर अपने परिवार समाज को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित कर 19 अप्रेल में अधिकाधिक मतदान करावें तभी लोकतंत्र मजबूत हो पायेगा।  इस अवसर पर मोदी में पेंशन समाज की गतिविधियों से अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाज के लिए तहसील परिसर में भूमि आवंटन की मांग भी की ।

उपकोषाधिकारी रमेशकुमार व्यास ने नोखा शहर व ग्रामीण आंचल से आए सभी पेंशनर्स को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वीप प्रभारी राजेश कुमार व्यास ने बताया कि सभी पेंशनर्स को उपखंड अधिकारी व तहसीलदार, नोखा़ ने अधिकाधिक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर वयोवृद्ध पेंशनर हरिसिंह पड़िहार, भगवानाराम डेलू, हुकमसिंह शेखावत, सत्यनारायण पारीक, जयदयाल व्यास, भॅंवरलाल पूनिया, डॉ हरिराम पेड़िवाल, डॉ ओमप्रकाश सोमाणी, डॉ खींवसिंह राजपुरोहित, सादुलनाथ सिद्ध, विजयप्रकाश पुरोहित, भोपालाराम छींपा, रामलाल कुमावत, मूलाराम नायक सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स कार्यक्रम के साक्षी बने।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular