Thursday, January 16, 2025
Hometrendingपीबीएम अस्‍पताल के कोरोना वॉरियर्स का गर्मजोशी से सम्‍मान

पीबीएम अस्‍पताल के कोरोना वॉरियर्स का गर्मजोशी से सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल के प्रेक्षा कॉटेज, कैंसर विभाग के इन्चार्ज कोरोना वॉरियर्स पवन सोनगरा लगातार 21 दिन तक कोरोना सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में डयूटी करने के बाद आज जब वापस अपने विभाग में पहुंचे तो वहां के स्‍टाफ ने उन्‍हें फूलमालाए पहनाई और साफा ओढाकर सम्‍मान किया।

इस अवसर पर रवि कान्त मारु, डॉ. भुवनेश, वर्षा, परवेज, अजय, आदिल, चन्द्रशेखर, राजूराम, राजेश, महेश, करण, कैलाश, रवि कान्त ओझा आदि सभी कर्मचारीयों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

गुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की आशंका मात्र से मच गई लूट…

बीकानेर Abhayindia.com गुटखा, पान और तंबाकू पर प्रतिबंध लगने की आशंका मात्र से ही आज बीकानेर में इनकी लूट सी मच गई। इस आशंका का कई दुकानदारों ने जमकर फायदा भी उठाया। तंबाकू का पांच रुपए का पाउच दस से बीस रुपए में बिकने लगा। वहीं, यहां प्रचलित रजनीगंधा, तानसेन सरीखे मसाले भी ऊंचे दामों में बिकने लगे। दुकानों पर खरीददारों की जबर्दस्‍त भीड़ उमड़ने लगी।

कोटगेट क्षेत्र में स्थित गुटखा, तंबाकू के नामी कारोबारियों की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। इस दरम्‍यान दुकानें बंद करने के बाद वहां से ग्राहकों की भीड़ हट पाई। इस समूचे घटनाक्रम के चलते कई दुकानदारों ने न केवल माल की जमाखोरी कर ली, बल्कि ऊंचें दामों पर बेचना भी शुरू कर दिया।

इधर, कई दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सरकार की ओर से गुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने का फैसला अभी लिया ही नहीं है तो ऐसी मारामारी की नौबत क्‍यों पड़ गई? बहरहाल, शहर में गुटखा, पान की अधिकांश दुकानें दोपहर तक बंद हो गई। दुकानदारों ने ग्राहकों की अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए माल इधर-उधर रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि शाम तक स्थिति सामान्‍य होने पर ही इनकी बिक्री दुबारा शुरू हो सकती है, लेकिन अब इसकी कालाबाजारी होने की आशंका भी गहरा गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular