बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में वाहन चोरों के हौसलों के आगे पुलिस की गश्त फेल साबित होती नजर आ रही है। आए दिन वाहन चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन चोर गिरफ्त में नहीं आ रहे। शुक्रवार रात पीबीएम अस्पताल परिसर में एक पत्रकार की बाइक पलक झपकते ही पार हो गई।
घटना के अनुसार पत्रकार नवीन शर्मा की बेटी पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। उनका पुत्र देव शर्मा ने शुक्रवार रात अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी की। महज कुछ मिनट बाद ही जब उसने बाइक संभाली थी, वो गायब थी। इधर-उधर उसकी तलाश की गई, लेकिन नहीं मिली। शनिवार को आखिरकार सदर पुलिस थाने में घटना की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सीडी डीलक्स नंबर आरजे 07 एसजी 8100 मेडिसिन केज्युल्टी के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात शख्स चुरा ले गया। उसी बाइक के पास एक और बाइक खड़ी थी, वो भी नदारद थी।
धोखाधड़ी के आरोप में तीन जनों पर मामला दर्ज
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रुपए हड़पने के इरादे से जमीन का फर्जी इकरारनामा परिवादी के पक्ष में हस्ताक्षरित कर धोखाधड़ी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शर्मा कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र गोदारा पुत्र हेतराम की रिपोर्ट पर सोनगिरी कुआं क्षेत्र निवासी संजय खान पुत्र लियाकत अली, अमित जैन पुत्र वी. एम. जैन तथा आचार्यों की घाटी क्षेत्र निवासी विष्णु प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 467 468 471 475 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक केदारलाल को सौंपी गई है।