









बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत आज बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत मूंडसर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पट्टों के लिए 371 आवेदन आए। इनमें से 338 लोगों को पट्टे वितरित किए गए। बीकानेर के राजस्व तहसीलदार कालूराम पडिहार ने बताया कि शिविर में राजस्व खाता विभाजन के 13, नाम शुदिध प्रकरण 114, राजस्व रिकार्ड की नकलें 115, जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र 103, फसल स्प्रे यंत्र 10, श्रमिक कार्ड 10 और रोडवेज पास 13 जारी किए गए। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 54 प्रकरण आए। शिविर में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, शिविर प्रभारी अशोक कुमार बिश्नोई, बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि चतराराम मौजूद रहे।





