








सिरसा Abhayindia.com बीकानेर मूल के सिरसा (हरियाणा) निवासी एवं जाने-माने विद्वान पण्डित हरिकिशन पुरोहित के निधन पर अनेक लोगों ने शोक व्यक्ति किया है। सिरसा में बटुक भैरूनाथ मन्दिर के हरिकिशन पुरोहित अपने पीछे पत्नी रतनीबाई, पुत्र रामकुमार, कृष्ण पुरोहित सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। पुरोहित की दिवगंत आत्मा की शान्ति के लिए रस्म पगड़ी 23 फरवरी को राम भवन जनता भवन रोड़ सिरसा में सम्पन्न होगी।
पुरोहित के निधन पर पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, समाजसेवी गोविंद नारायण किराडू, नोहर पुष्करणा समाज के अध्यक्ष मांगीलाल व्यास, वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन आचार्य ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।





