Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकोलकाता : सन्यासी के लिए मुहैया कराई ऑक्सीजन, दिखाई तत्परता...

कोलकाता : सन्यासी के लिए मुहैया कराई ऑक्सीजन, दिखाई तत्परता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com कोरोना महामारी के बीच संक्रमण का खतरा है। इसके बावजूद जिनमे सेवा का जज्बा है, उनके नेक इरादे कभी नहीं डगमगाते। महानगर में भी सेवा करने वालो में इस तरह का जज्बा देखने को मिल रहा है।

इसके लिए समूह, संस्था की जरुरत भी नहीं होती, ऐसा ही उदाहरण बड़ाबाजार के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता महेश शर्मा ने पेश किया है। जानकारी के अनुसार कल रात महेश शर्मा के पास गौड़ीय मिशन के एक सन्यासी ने उनसे ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुहार लगाई। रात हो चुकी थी इसके बावजूद महेश शर्मा ने तुरंत ही सन्यासी तक सेवा को पहुंचाने का निश्चय किया। फिर खुद ही ऑक्सीजन और चिकित्स को लेकर सन्यासी के पास पहुंच गए।

जहां जाते ही उनका उपचार शुरू हो गया। गौड़ीय मिशन के प्रंबधक सन्यासी ने शर्मा की सराहना की। गौरतलब है कि जरुरत पडऩे पर शर्मा इसी तरह पूरे जज्बे के साथ सेवा कार्य में भागीदारी निभाते है।

रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular