Friday, January 17, 2025
Hometrendingदेशनोक सीएचसी में दो माह में शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट- मंत्री...

देशनोक सीएचसी में दो माह में शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट- मंत्री भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देशनोक में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की स्वायत शासन विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी है। यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट दो माह के भीतर चालू हो जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि महामारी के दौर में देशनोक सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट कोविड-19 रोगियों के साथ-साथ उन मरीजों को राहत देगा, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के इस प्लांट पर 34.99 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य नई दिल्ली की फर्म धवन बाॅक्स शीट कन्टेनर्स प्राईवेट लिमिटेड को दिया गया है। कम्पनी को निर्देशित किया है कि वह इस कार्य को 28 जुलाई तक पूरा करेंगी तथा प्लांट तैयार हो जाने पर एक साल तक इसको चलाने एवं रख-रखाव को देखेंगी।

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री भाटी के गत् दिनों में हुए देशनोक दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संसाधनों को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें कोविड-19 रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस की थी। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर विधायक निधि कोष से और जन सहयोग से उपलब्ध कराने की बात कही थी, साथ ही देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाने का भरोसा दिलाया था, जिसकी क्रियान्विति गुरूवार को हुई।

बीकानेर में लॉकडाउन के बीच कोरोना का मीटर चौथे दिन भी डाउन, आज नए केस 75 से नीचे

 

 

कोविड-19 के खिलाफ समन्वित तैयारी के लिए बनाई कमेटियां, बीकानेर के डॉ. कोचर व डॉ. आचार्य सहित…

बीकानेर में ब्‍लैक फंगस से दो दिन में तीसरी मौत

राजस्थान : कोरोना से हुई मृत्यु की समीक्षा के लिए 3 दलों का गठन

बीकानेर : वेतन कटौती की आहट, कर्मचारी बोले मंत्रालयिक संवर्ग को रखें मुक्त, स्वेच्छा कटौती की दी जाए छूट…

बीकानेर : घरों में पहुंचा दूषित पानी, लोगों में रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular