Monday, April 28, 2025
Hometrending“पॉलिटिकल टूरिस्‍ट” की भी पहली पसंद बना हमारा राजस्‍थान! “बाड़ाबंदी” का दौर...

“पॉलिटिकल टूरिस्‍ट” की भी पहली पसंद बना हमारा राजस्‍थान! “बाड़ाबंदी” का दौर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com अपनी ऐतिहासिक विरासत के चलते देश-विदेश के सैलानियों के आकर्षण का केन्‍द्र राजस्‍थान लगता है कि पॉलिटिकल टूरिस्‍ट की भी पहली पसंद बन गया है। तभी तो बीते वर्षों में जब भी “बाड़ाबंदी” की नौबत आई तो राजनीतिक दलों को राजस्‍थान की ही याद आई।

ताजा घटनाक्रम के अनुसार, गुजरात राज्यसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर “बाड़ाबंदी” का दौर चल रहा है। इसके लिए भी राजस्थान ही पहली पसंद बना है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीते मार्च में गुजरात और मध्य प्रदेश में चली लंबी सियासी उठापटक के दौरान भी विधायकों की “बाड़ाबंदी” यहीं पर की गई थी। ऐसा नहीं है कि यह “बाड़ाबंदी” का दौर इन बीते वर्षों में भी चला है। वर्ष 2005 से अब तक महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, गोवा, गुजरात व मध्यप्रदेश और गुजरात के विधायकों की “बाड़ाबंदी” यहां हो चुकी है।

“ट्रिपल एक्स” को लेकर एकता कपूर के खिलाफ राजस्‍थान के इस थाने में परिवाद दर्ज…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular