Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर के श्रीगोपाल कुलरिया का नाम ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड...

बीकानेर के श्रीगोपाल कुलरिया का नाम ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर मूल के मुम्बई प्रवासी आर्किटेक्ट श्रीगोपाल कुलरिया ने अपनी कलाकृति के माध्‍यम से ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) में अपना नाम दर्ज करवा है।

Wooden Churns Inside the 60watt Bulb
Wooden Churns Inside the 60watt Bulb

श्रीगोपाल कुलरिया ने अपने पैतृक कार्य काष्ट-कला का अद्भुत उदाहरण देते हुए 60 वॉट के बल्ब व ग्लास की बोतल के अंदर लकड़ी की छोटी सी मथेरणी (Wooden Churns Inside the 60watt Bulb) को सजाकर अद्भुत कलाकृति का निर्माण किया, जो देखने वालों को आश्चर्यचकित जरूर करती है। इसी कलाकृति को देश ही नहीं, अपितु विदेशी संस्थाओं ने भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है।

भगवान श्रीविश्वकर्माजी को प्रेरणा स्रोत मानने वाले श्रीगोपाल कुलरिया वर्तमान में मुम्बई व देश के अन्य शहरों में अपनी आर्किटेक्ट डिज़ाइन द्ववारा घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अंलकृत व सुसज्जित करने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिभा द्ववारा ऐसी ही अनूठी व अद्धभुत कलाकृतियों के निर्माण द्वारा बीकानेर शहर के साथ श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज व भारत देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित कर रहे हैं।

“पॉलिटिकल टूरिस्‍ट” की भी पहली पसंद बना हमारा राजस्‍थान! “बाड़ाबंदी” का दौर…

“ट्रिपल एक्स” को लेकर एकता कपूर के खिलाफ राजस्‍थान के इस थाने में परिवाद दर्ज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular