Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेर‘‘ओशो निर्वाण दिवस’’ पर ’’संध्या सत्संग‘‘ 19 को

‘‘ओशो निर्वाण दिवस’’ पर ’’संध्या सत्संग‘‘ 19 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के ओशो प्रेमियों की एक मीटिंग आज स्वामी आनन्द प्रेम की अध्यक्षता में हुई जिसमें आचार्य रजनीश ’’ओशो’’ का 30 वां निर्वाण दिवस रविवार दिनांक 19 जनवरी 2020 को सांय 5 से 8 बजे तक ओशो आनन्द विहार केन्द्र गंगाशहर थाने के पीछे धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मीटिंग में विजय सिंह राजपुरोहित, विजय व्यास, सीताराम कच्छावा, डॉ. सी.एल. शर्मा, भगवान दास खत्री, मांगीलाल वर्मा, भवानीशंकर ओझा, मनोज जोशी, सुन्दरलाल अग्रवाल आदि ओशोप्रेमी उपस्थित थे।

विजय सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर शाम 5 बजे से 8 बजे तक ओशो के ऑडियों प्रवचन और ’’संध्या सत्संग’’ (व्हाइट राँब) का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी ओशो प्रेमी सादर आमंत्रित है। ओशो का सारा दर्शन प्रेम एवं ध्यान पर आधारित था। वे परमात्मा का साक्षात्कार प्रेम व ध्यान के माध्यम से करने में विश्वास रखते थे। ओशो ने अपने सन्यासियों को दमन व निषेध के स्थान पर ध्यान से जोड़ा।

बीकानेर क्राइम : कांग्रेस पार्षद ने दर्ज कराया आपराधिक केस

कैसे लगेगा मिलावटखोरी पर अंकुश, बीकानेर में जांच का सिस्‍टम ही नहीं?

बीकानेर : आरएसएमएम की लीज भूमि पर अवैध खनन!

बीकानेर में “सफेद सोने” अवैध खनन की खुली छूट!

पंचायत राज चुनाव बने राज्य सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग के बीच फुटबाल – मेघवाल

बीकानेर में सफाई और पशुओं की समस्‍या की पोल खोल रहा ये Viral वीडियो…

हेल्‍थ कॉर्नर में निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श एवं जांच शिविर 19 को

दिल्‍ली का दंगल जीतने के लिए राजस्‍थान से जाएंगे कांग्रेस के ये 70 नेता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular