Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरगौ सेवा के लिए शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

गौ सेवा के लिए शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आयोजित कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आयोजित कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। छोटी काशी बीकानेर में वैसे तो वर्षपर्यंत ही धार्मिक आयोजनों का क्रम चलता रहता है, लेकिन खासतौर से पुरुषोत्तम मास पर ऐसे कार्यक्रमों की धूम सी मच जाती है। इन दिनों शहर में जगह-जगह श्रीमद्भागवत कथा के आयोजनों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार से यहां गोगागेट के पास स्थित श्रीअग्रसेन भवन में गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ है।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आयोजित कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आयोजित कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

इस यज्ञ का आयोजन गौ सेवा के लिए किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान आने वाली सहयोग राशि श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर के पास स्थित श्रीगंगा जुबिली पिंजरा प्रोल गौशाला को गायों के लिए सुपुर्द कर दी जाएगी। चार जून से 12 जून तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कथा वाचन वृंदावन वाले महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी चित्प्रकाशानंद गिरी महाराज करेंगे। स्व. मोहिनी देवी धर्मपत्नी बालकिशन अग्रवाल की स्मृति में आयोजित हो रहे इस कथा यज्ञ के मुख्य यजमान बाबूलाल अग्रवाल है।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आयोजित कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत आयोजित कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

कथा यज्ञ के पहले दिन सोमवार को सुबह आठ बजे श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर स्थित श्रीगंगा जुबिली पिंजरा प्रोल गौशाला से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन और गौशाला से जुड़े गौसेवी श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए मुख्य आयोजन स्थल श्रीअग्रसेन भवन पहुची। यहां कथा यज्ञ के आयोजन का समय प्रतिदिन दोपहर एक से शाम छह बजे तक रहेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए बाबूलाल अग्रवाल, बनवारीलाल, गौरीशंकर, रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), माणकचंद चौधरी, राजाराम, चंद्रेश कुमार, पवन कुमार, रामचंद्र, बुलाकीदास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं।

कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular