Saturday, April 19, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर में ’एक दीपक देश के नाम’ आयोजित, इस चीज का किया बहिष्‍कार...

बीकानेर में ’एक दीपक देश के नाम’ आयोजित, इस चीज का किया बहिष्‍कार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान यूथ क्लब व शहर जिला कांग्रेस ब्लॉक की ओर से एक दीपक देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि शहीद स्मारक पर 2100 दीपक जलाकर शहीदों को याद किया गया। साथ में लोगों को संदेश दिया गया कि इस दीपावली एक दीपक शहीद के नाम जरूर जलाएं और साथ में पॉलिथीन का बहिष्कार करें।

इस अवसर पर सुमित कोचर ने बताया इस दिवाली आप ऑनलाइन खरीदारी का बहिष्कार करें जिससे बाजारों में रौनक लौटेगी। मूलचंद मारू ने बताया जब आप खरीदारी करने बाज़ार जाएंगे तो छोटे गरीब दुकानदारों के घर के चूल्हे चलेंगे। जयदीप सिंह जावा ने कहा कि यूथ क्लब सामाजिक सरोकार को लेकर कार्य करता रहता है। हंसराज बिश्नोई, जय दयाल गोदारा, जयकिशन गहलोत, जितेंद्र नायक, रोहित बाना, धनपत चायल, बंटी आचार्य, मांगीलाल कूकणा, विक्रम चांगरा, दिलीप गुप्ता, मेघराज तंवर, बलवीर नायक, देवेंद्र सोनी, गौरव सैनी, दुर्गादत्त गहलोत, मुकेश मारू, हनुमान लीलावत, अब्दुल रहमान लोदरा, किशन तंवर व महिला नेता मंजू बोरा उपस्थित थे।

दीपावली पर मुस्‍तैद पुलिस, बाजारों में पैदल गश्‍त शुरू

राजस्‍थान उपचुनाव : मंडावा में कांग्रेस और खींवसर में रालोपा आगे

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular