Sunday, November 17, 2024
Hometrendingडॉ. ललित मोहन सिंगारिया की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

डॉ. ललित मोहन सिंगारिया की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गोविन्दम हॉस्पिटल परिसर में डॉ रजत सिंगारिया उनके स्वजनों एवं शुभचिंतको के अथक प्रयासों से 400 यूनिट रक्तदान कर अपने स्वर्गीय डॉ ललित मोहन सिंगारिया को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए उनके पुत्र डॉ रजत सिंगारिया ने एक महीने तक लगातार सभी समाज के लोगो के बीच जाकर रक्तदान करने की अपील की।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्रीलालेश्‍वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानंद गिरि महाराज ने किया। इस अवसर पर भव्य सुंदरकांड का पाठ किया गया। रक्तदान शिविर के साथ लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 201 मरीजो को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क जांचों एवं निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।

इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं कें लिये लाइव फोटोशूट की व्यवस्था भी की गईं जिसमें उन्हें तुरंत अपने छायाचित्रों की प्रतियां दी गई। शिविर की अपार सफलता के बाद हॉस्पिटल संचालिका गीता सिंगारिया ने प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular