बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने “ऑपरेशन सचेत” के तहत एक आरोपी को अरेस्ट कर उसके पास से अवैध हथियार एक पिस्टल व 7 कारतूस बरामद किए है।
आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन सचेत स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत कार्यवाही जिसमे अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार रखने वाले व विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर दीपक कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रवण दास संत आरपीएस वृताधिकारी नगर बीकानेर के सुपरविजन में मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना टीमों द्वारा कार्यवाही शुरू की। इस दौरान तकनीकी सहायता से टीम द्वारा आरोपी धर्मप्रीत सिंह उर्फ धीरज पुत्र जसवन्त सिंह जट सिख उम्र 26 साल निवासी 11/22 मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर को 1 देशी पिस्टल व 07 जिन्दा कारतूसों के साथ अरेस्ट किया। आरोपी से हथियार खरीद फरोख्त व इनसे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है, इसके बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी धर्मप्रीत सिंह उर्फ धीरज के विरूद्व पूर्व के 09 प्रकरण दर्ज है। आरोपी लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एससीएसटी एक्ट, मारपीट, संपत्ति नुकसान जैसे गंभीर वारदातों मे वांछित रह चुका है।
कार्यवाही करने वाली टीम
धीरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
सवाईसिंह हैडकानि 46 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
मनोज कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
संजय कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
छगनलाल कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर