










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आगामी 13 व 14 जनवरी को
स्थानीय करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले ऊंट उत्सव के लिए एस.बी.आई. के उप महाप्रबंधक विनीत कुमार ने एक लाख रुपए का चैक कलक्टर अनिल गुप्ता को सौंपा है। कलक्टर गुप्ता ने ऊंट उत्सव में सहयोग राशि प्रदान करने लिए एस.बी.आई. का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एस.बी.आई. के सहायक महाप्रबन्धक (प्रथम) पी. एस. यादव, कार्यक्रम समन्वयक सीताराम कच्छावा तथा सहायक पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित थे। उप महाप्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि बैंक की अस्पताल मार्ग शाखा द्वारा मेले के दौरान कैमल बैंक के माध्यम से ऊँट उत्सव में विदेशी पर्यटकों के लिए विदेशी विनिमय की सुविधा तथा देशी पर्यटकों के लिए मोबाइल ए.टी.एम. की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।





