





बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान के जिलों को एक जिला-एक उत्पाद के तहत चयनित उत्पादों के आधार पर उस जिले को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने के लिए 8 दिसंबर 2024 को एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 अधिसूचित की गई है। यह योजना 31 मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि जिले में ‘एक जिला एक उत्पाद’ नीति के तहत बीकानेरी नमकीन का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत ओडीओपी उत्पाद से संबंधित नवीन सूक्ष्म एवं लघु उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न लाभ देय होंगे। इनमें मार्जिन मनी अनुदान, स्टॉल रेंट अनुदान, आईपीआर, ई-कॉमर्स प्लेटफोर्म फीस पुर्नभरण सहायता, उन्नत प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर अधिग्रहण के लिए सहायता इत्यादि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देय होंगे।
महाप्रबंधक ने बताया कि योजनांतर्गत ओडीओपी पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है। जिले से संबंधित ओडीओपी इकाईयां https://swcs.rajasthan.gov.in/ODOP/OneDistOneProduct/Dashboard लिंक के माध्यम से पोर्टल पर अपना ओडीओपी पंजीयन करवा सकती हैं।





