नई दिल्ली/जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर अशोक गहलोत बरकरार रह पाएंगे या नहीं, इसका फैसला अगले एक-दो दिनों में हो सकता है। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद आज शाम कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक बार फिर ऑब्जर्वर जयपुर जाएंगे। विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि गहलोत मुख्यमंत्री होंगे या नहीं। इस बीच, खबर आ रही है कि आज सचिन पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात होगी।
आपको बता दें कि राजस्थान में सियासी संकट के बीच बयानबाजी तेज होने पर कांग्रेस हाईकमान ने सख्त रुख अख्त्यिार किया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में पार्टी नेताओं को बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मैंने उनसे माफी मांगी…
सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठकर मैंने बात की है। मैंने हमेशा वफादार सिपाही के रूप में काम किया है। विधायक दल की बैठक के दिन हुई घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। ऐसा लगा जैसे कि मैं मुख्यमंत्री बना रहना चाहता हूं, इसलिए मैंने उनसे माफी मांगी है। हमारे यहां हमेशा से परंपरा रही है कि हम आलाकमान के लिए एक लाइन का प्रस्ताव पास करते हैं। मुख्यमंत्री होने के बावजूद मैं यह एक लाइन का प्रस्ताव पास नहीं करवा पाया, इस बात का दुख रहेगा। इस घटना ने देश के अंदर कई तरह के मैसेज दे दिए।
इधर, गहलोत समर्थक के मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि यदि दूसरे गुट के नेता को सीएम बनाया जाता है तो सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे। मेघवाल के पास आपदा एवं राहत कार्य विभाग की जिम्मेदारी है। गहलोत के कट्टर समर्थकों में से एक मेघवाल ने कहा, राजस्थान में हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं।