Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingबीकानेर में यूआईटी एक्‍शन मोड पर, दो भवन किए सीज एंड सील...

बीकानेर में यूआईटी एक्‍शन मोड पर, दो भवन किए सीज एंड सील…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) प्रशासन एक्‍शन मोड पर आ गया है। न्‍यास ने आज नियमों को ताक में रखते हुए निर्मित हो रहे दो भवन सीज एंड सील कर दिए है।

न्‍यास सचिव यशपाल आहूजा के निर्देशानुसार तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में न्‍यास के अधिकारियों ने तिलक नगर में आरटेक नाम से निर्माणाधीन भवन को सीज एंड सील की कार्रवाई की। तहसीलदार के अनुसार, लेबर सेस को लेकर आडिट आक्षेप के चलते भवन मालिक को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उक्‍त कार्रवाई की गई है। न्‍यास की टीम ने इसी तनह खाटूश्‍यामजी के सामने सूर्य विहार कॉलोनी में चार आवासीय भूखंडों पर बिना निर्माण अनुमति व्‍यावसायिक भवन के रूप में निर्माण होने पर सीज एंड सील की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान न्‍यास के जेईएन भव्‍यदीप, श्रीमती अलका, पटवारी पूर्णाराम और पुलिस व होमगार्ड का जाब्‍ता तैनात रहा।

बीकानेर : होटल में चल रहा था जुआ, 7 जुआरी पकड़े, 4 लाख 3 हजार रुपये बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular