बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। यहां रानीबाजार में चौपड़ा कटला के पास स्थित रेस कम्प्यूटर ऐजुकेशन सेंटर की उपलब्धियों कां एक लम्हा और बढ़ गया है। सेंटर को टैली कोर्सेज के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान देने पर एक समारोह में पुरस्कृत किया गया है।
यह समारोह जयपुर के विस्टा होटल में टैली ऐजुकेशन कम्पनी, बैंगलोर की ओर से आयोजित किया गया। समारोह में कंपनी की ओर से रेस कम्प्यूटर ऐजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर फूलचन्द बांठिया को अच्छी परफॉरमेंस के आधार पर सम्मान–पत्र देकर सम्मानित किया। बांठिया को यह सम्मान–पत्र कंपनी के सीईओ मनीष चौधरी ने प्रदान किया। आपको बता दें कि रेस कम्प्यूटर ऐजुकेशन सेंटर टैली ऐजुकेशन कम्पनी का बीकानेर में अधिकृत सेन्टर है।