










जयपुर Abhayindia.com साल 2008 में राजधानी जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की आज 17वीं बरसी है। इस बीच, आज बरसी के दिन ही जयपुर के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ेने की धमकी मिली है। इसके बाद पूरे सिस्टम में हड़कंप सा मच गया।
जानकारी के अनुसार, जयपुर के विद्याधर नगर में स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिये स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि चार बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ते और कुत्तों के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं। छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। वहीं, ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे मेल में लिखा- जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागढूगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा।
आपको यह भी बता दें कि जयपुर में आज के दिन 13 मई 2008 को शाम के समय शहर के परकोटा क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से आतंकियों ने दो मंदिरों सहित छह जगहों पर आठ बम धमाके किए थे। इन धमाकों ने 71 लोगों को अपनों से हमेशा के लिए छीन लिया था और 181 लोगों को जख्मी कर दिया था।





