Thursday, November 21, 2024
Hometrendingलोकनायक मुरलीधर व्यास की 105वीं जयंती पर माल्यार्पण कर बांटे पक्षियों के...

लोकनायक मुरलीधर व्यास की 105वीं जयंती पर माल्यार्पण कर बांटे पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Statue of Lok Nayak Murlidhar Vyas Railway Station Bikaner
Statue of Lok Nayak Murlidhar Vyas Railway Station Bikaner
105th birth anniversary of Loknayak Muralidhar Vyas
105th birth anniversary of Loknayak Muralidhar Vyas

बीकानेर Abhayindia.com लोकनायक स्व. मुरलीधर व्यास की 105वीं जयंती के अवसर पर सुथारों की बड़ी गुवाड़ में समाजवादी नागरिक मार्चा की ओर से व्यासजी की मूर्ति पर तिलक कर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे भी बांटे गए। कार्यक्रम के बाद बैठक हुई जिसमें मोर्चे के संयोजक नटवर लाल व्यास “उगाड़ा” अपनी अस्वस्थता के कारण नहीं आए। लेकिन, उन्होंने अपना लिखित संदेश भेजा। संदेश में उन्होंने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में व्यासजी की मूर्ति लगाने की मांग की और लोकनायक व्यासजी के किए कार्यो पर प्रकाश डाला।

बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर देश के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि आज साम्प्रदायिकता, अराजकता, आतंकवाद, महंगाई, बेरोजगारी, सरकारी तंत्र की विफलता, औरतों पर निरन्तर बढ़ते अत्याचार, बाल अपराधों में बढ़ोतरी, राजनीतिक चरित्र में गिरावट के दौर में लोकनायक व्‍यास जसे व्यक्तित्व की आवश्यकता महसूस की जा रही है जो देश और देशवासियों को एक सूत्र में पिरो सके और देश का उत्थान कर सके।

कार्यक्रम में अविनाश व्यास “श्रीधर”, आयुष बोड़ा, अनुज बोड़ा, राम कुमार शर्मा, यश मारू, अनुराग सुथार, भरत, मयूर दवे, राघव आचार्य, रवि कुमार रंगा, आशीष जोशी, सवाई, राजवीर, विजय, अर्जुन, कपिल, अनुज, मोहित, आदित्य, श्याम मारू, रोहित मारू, विकास सिंह उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular