बीकानेरAbhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की ओर से 9 सितंबर को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा।
इसके चलते सुबह 6:30 से 11 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान
चायपट्टी, तेलीवाड़ा चौक, दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान,बांठिया चौक, आसानियों का चौक, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मुख्य रोड, रोशनी घर चौराहा, मुख्य डाकघर, कमला कॉलोनी, चौखूंटी, नगर निगम भंडार, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जस्सोलाई, रामदेव मंदिर,
प्रकाशनाथ मेडी, म्यूजियम सर्किल, केवी-1, जयपुर रोड, कोठी न. 30, सादुल गंज, डूंगर कॉलेज, एईएन डी-2 ऑफिस, विद्युत कॉलोनी, जलदाय विभाग कार्यालय, बिजली मुख्य अभियंता कार्यालय, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1,2,3,4, अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्या नगर, पोलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाड़े के पास, जयपुर रोड, बीएसएफ, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 3,4,5, आयकर क्वाटर्स सेक्टर 8, एयर फोर्स, रामपुरा बाईपास, नायकों का मौहल्ला, गोगागेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बागेची, बिदासर बारी के अंदर व बाहर, जैल वैल, सुगनी देवी अस्पताल, बागड़ी मौहल्ला, माली मौहल्ला, गुर्जरों का मौहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।