







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जयपुर रोड पर लक्ष्मी विहार कॉलोनी स्थित ओलम्पिया हेल्थ क्लब ने 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लब की निदेशक श्रीमती तुलसी प्रजापत ने सभी आगन्तुक महिलाओं का स्वागत किया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. सोनू शिवा थी।
इससे पहले सुबह ADJ श्रीमति रश्मि काला का क्लब की सभी सदस्यों ने स्वागत किया। ADJ श्रीमति रश्मि काला ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं नियमित व्यायाम करने के लिए सभी को प्रेरित किया। समारोह में निर्मला, पूनम, ममता, सीमा, कौशल्या, पुष्पा ने सभी को संबोधित किया। समारोह में क्लब की पूर्व सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर निदेशक तुलसी प्रजापत ने केक काटा तथा सभी अतिथियों का आभार जताते हुए बताया कि किस तरह व्यायाम से हम अनेक रोगों से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्लब में आधुनिक मशीनों से व्यायाम व योगा करके एक माह में तीन से आठ किलो वजन कम किया जा सकता है।



