बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोटगेट थाना पुलिस ने वर्ष 2022 में बीड़ी, सिगरेट के होलसेल गोदाम में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार नकबजन आनंद मारू, देव धोबी व विनित धोबी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, अनिल गहलोत पुत्र नेमचंद गहलोत ने अपने होलसेल गोदाम स्टेशन रोड़ लक्ष्मी होटल वाली गली से 25.10.2022 को रात में तीन चार लड़कों द्वारा ताले तोड़कार लेपटॉप व सिगरेट के 90 डंडे चोरी करने की रिपोर्ट पेश की। इस पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हरिराम हैडकानि के सुपुर्द की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (आईपीएस) के निर्देशानुसार व हरि शंकर आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द आरपीएस के सुपरविजन में गोविन्द सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण कर आस–पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात नकबजनों को चिन्हित कर तलाश शुरु की गई तथा मुखबिर की इतला पर चिन्हित नकबजन विनित पुत्र अशोक कुमार धोबी उम्र 20 साल निवासी धोबियों का मोहल्ला ट्रांसपोर्ट गली के सामने, देव बगैड़िया पुत्र मोहनलाल धोबी उम्र 22 साल निवासी धोबियों का मौहल्ला त्यागी वाटिका, आनन्द मारु पुत्र किशनलाल नाई उम्र 20 साल निवासी बीदासर बारी के बाहर गली नम्बर 06 को दस्तयाब कर कोटगेट थाना की टीम द्वारा गहनता से पुछताछ की गई तो नकबजनों ने लक्ष्मी होटल वाली गली स्थित गोदाम में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर शातिर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शुदा नकबजनों से अनुसंधान जा
कार्यवाही करने वाली टीम : 01. गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोटगेट। 02. हरिराम हैडकानि 03. अशोक पाल हैडकानि 04. सम्पतलाल कानि 05. संजय कुमार कानि 06. नरेश कुमार कानि
बीकानेर क्राइम : युवती को गहने-नगदी सहित बहला-फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज
बिजली चोरों पर कार्यवाही में ये डिस्कॉम टॉप पर, 9006 बिजली चोरों पर एफआईआर