Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस नेताओं की ओर से 28 सितम्बर को लाल गुफा रोड पर कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है।
पूर्व पार्षद दीन मोहम्मद मौलानी ने बताया कि इस कार्यालय में 24 घन्टे समस्याओं को सुना जाएगा और उन पर तुरन्त काम होगा। इसके साथ बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन” आपसी संवाद “कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता अब्दुल मजीद खोखर, विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य राजकुमार किराडू, गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई), सुभाष स्वामी, अरुण व्यास, पूर्व पार्षद दीन मोहम्मद मौलानी, सरताज हुसैन, रफीक अहमद पूर्व पार्षद व अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं से संवाद कर राजस्थान की लोक कल्याणकारी अशोक गहलोत सरकार का कार्यकाल अगले पांच साल और आसानी से बढ़े जिसकी तैयारी और रूपरेखा तैयार करेंगे।