बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोठारी मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीटयूट में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आज मनाया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सभी नर्सिंग स्टाफ का आभार जताते हुए बताया कि नर्स हर पल बीमार, घायल एवं बुजुर्गों की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। नर्स प्यार और ममता के साथ मरीज की देखभाल करती है। उसकी हिम्मत बढाती है और उसकी सेवा करती है। यह बात सच है कि एक मरीज का इलाज डॉक्टर करता है लेकिन उसकी देखभाल नर्स करती है। नर्सिंग स्टाफ बिना किसी स्वार्थ के मरीज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।